कांग्रेस के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे सोना और नकदी उगलते लॉकर— श्रवण सिंह बगड़ी


22-10-2023
Press Release

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा है कि जयपुर के निजी वॉल्ट के लॉकर में नकदी और सोना उगल रहे लॉकर्स राज्य की भ्रष्टाचारी सरकार के काले कारनामे उजागर कर रहे है। इन लॉकर्स की जांच भाजपा सांसद किरोडीलाल मीणा की मांग पर हो रही है। अब तक इनकी जांच में बडी मात्रा में नकदी और सोना बरामद हुआ है। अब तक इनकम टैक्स की टीम यहां पर 761 लॉकर्स की जांच कर चुकी है और 339 लॉकर्स की जांच बाकी है।  हाल ही में यहां खोले गए लाकर में इनकम टैक्स के अधिकारियों को 2 करोड़ 46 लाख रुपए मिले। यह पूरा लॉकर 500 के नोटों से भरा था। इन लॉकर्स में अधिकांश लॉकर बेनामी बताए जा रहे हैं। जिन दस्तावेजों के आधार पर लॉकर लिए गए वे फर्जी निकल रहे हैं। इनकम टैक्स की टीम ऐसे लॉकर्स की लिस्ट बना रही है।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि जयपुर में राज्य सरकार की नाक के नीचे प्राइवेट वॉल्ट में अवैध रूप से रखा गया यह धन राज्य सरकार की शह पर की गई काली कमाई का हिस्सा है। इसको लेकर सांसद किरोडीलाल मीणा ने कहा था कि इन लॉकर्स में बडी मात्रा में कालाधन है और उनके इस आरोप के बाद ही यह जांच शुरू की गई है। अब तक जांच के बाद खोले गए लॉकर्स में कई लॉकर्स के असली मालिक सामने नहीं आए है और नकदी आयकर विभाग ने जब्त की है। यहां कुछ लॉकर ऐसे भी मिले हैं जिनके मालिक का नाम और पता सही नहीं मिला है। जिस नाम से लॉकर खोला गया, वह नाम ही अस्तित्व में नहीं है। यहां जो पता बताया गया है वहां पर वह व्यक्ति रहता ही नहीं है।  
उन्होंने कहा कि राज्य में गहलोत सरकार के शासन काल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है और हर बडे कार्य तथा ठेके में कांग्रेस नेताओं की आधी हिस्सेदारी या कमीशन ​तय होता था। ऐसे में काली कमाई के इस धन को बेनामी लॉकर्स में रखा गया है जो अब इनकम टैक्स को मिला है।

To Write Comment Please Login