करणपुर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की चुनाव संचालन समिति का गठन, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर भी पार्टी ने सौंपे दायित्वः-नारायण पंचारिया


by Shri Narayan Panchariya -
18-12-2023
Press Release

प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाशनार्थ

करणपुर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की चुनाव संचालन समिति का गठन, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर भी पार्टी ने सौंपे दायित्वः-नारायण पंचारिया
........................................................................................................

श्रीगंगानगर की करणपुर विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के दिशा-निर्देशानुसार चुनाव सचंालन समिति का गठन किया गया है। भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नारायण पंचारिया ने बताया कि करणपुर विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई चुनाव संचालन समिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री एंव प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल और गंगानगर के जिलाध्यक्ष श्रवणपाल मान को दायित्व सौंपा गया है। 

भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नारायण पंचारिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के आठ मंडलों में डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, भादरा विधायक संजीव कुमार बेनीवाल, लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़, रायसिंह नगर के पूर्व विधायक बलवीर लूथरा और सूरतगढ़ के पूर्व विधायक अशोक नागपाल को भिन्न मंडल प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। वहीं विधानसभा क्षेत्र के सभी 37 शक्ति केंद्रो और 249 बूथों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए हैं। 


(प्रदेश मीडिया संयोजक)

To Write Comment Please Login