
प्रेस विज्ञप्ति
सादर प्रकाशनार्थ
संसद परिसर में सभापति की मिमिक्री करना संविधान का अपमान है : डॉ अलका गुर्जर
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ किसी समाज विशेष के नहीं अपितु राजस्थान के गौरव है : डॉ अलका गुर्जर
गरीब, युवा, किसान और महिला का अनादर करना विपक्ष की फितरत - अल्का गुर्जर
--------------------------------------------
माननीय उपराष्ट्रपति से विपक्ष नहीं मांगेगा माफी, तो होगा बड़ा आंदोलन - अल्का गुर्जर
-------------------------------------------
जयपुर, 21 दिसम्बर 2023। संसद में माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ हुए अपमान को लेकर राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरीके से माननीय उपराष्ट्रपति का मज़ाक बनाया गया,ये घोर निंदनीय है। कांग्रेस के युवराज और सांसद राहुल गांधी द्वारा इस कृत्य का वीडियो बनाना संवैधानिक पदों के प्रति कांग्रेस की ओछी मानसिकता को दर्शाता है।
राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर ने कहा कि ये अपमान केवल किसी एक समुदाय का अपमान नहीं है अपितु यह संपूर्ण किसान वर्ग और राजस्थान का अपमान है । विपक्ष को रास नहीं आ रहा है कि एक किसान का बेटा उच्च संवैधानिक पद पर कैसे बैठा है। इनकी मानसिकता साफ है कि किसान, गरीब, युवा और महिला इन सब का अनादर करना है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का ध्येय वाक्य है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। इस नीति को लेकर भाजपा कार्य कर रही है।
डॉ अलका गुर्जर ने कहा कि विपक्ष को संसद में माननीय उपराष्ट्रपति से माफ़ी मांगनी चाहिए। अगर विपक्ष माफ़ी नहीं मांगेगा तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।
To Write Comment Please Login