नाम :- श्री रघुवीर सिंह कौशल
जन्म :- 22 फरवरी 1933
जन्म स्थान :- भोजाखेडी जिला- कोटा
पिता का नाम :- श्री कन्हैयालाल कौशल
माता का नाम :- श्रीमती सोम देवी
विवाह:- 10-02-1954
पत्नि:- श्रीमती शकुन्तला कौशल
पुत्र 2- श्री अरविन्द एवं श्री अतुल कौशल
पुत्री 1- अंजना
शैक्षणिक योग्यता :- बी. ए. एलएलबी गर्वमेंट कॉलेज, कोटा शिक्षा प्राप्त की
व्यवसाय :- कृषि
दायित्व :- प्रदेशाध्यक्ष भाजपा 18-12-1997 26-05-1999
विधायक 1977-1985, 1989-98
सदस्य मंत्री परिषद
श्री भैरोंसिंह शेखावत मंत्रिमण्डल में कैबिनेट मंत्री
1999 में 13वीं लोकसभा के लिए कोटा संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित सांसद
1999-2000 लोकसभा के स्थानीय विकास समिति के सदस्य
1999-2000 डिफेंस कमेटी के सदस्य
2000-2001 मेंबर ऑन ऐथिक्स
2002-2004 मेंबर रेलवे कन्सलटेटिव कमेटी
01-01-2002-31-12-2002 सदस्य विदेशी मामलात
2002-2004 सदस्य रूल्स कमेटी 2004 कोटा संसदीय क्षेत्र से पुननिर्वाचित
14 वीं लोकसभा के लिए द्वितीय- टर्म
लोकसभा के स्थानीय विकास समिति के सदस्य सदस्य- जल संवर्द्धन एवं जल संरक्षण कमेटी
सदस्य- पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस
अवार्ड -: लाईब्रेरी आर्टिस्टिक एण्ड साइन्टिफिक एकोम्पलिशमेंट
राजस्थान में गन्ना उत्पादन में कृषि पंडित अवार्ड
विशेष अभिरूचि -: अध्ययन, पठन-पाठन
अन्य जानकारी :- अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
अध्यक्ष भारतीय किसान संघ राजस्थान
कोटा जिला सहकारी संघ मार्केटिंग सोसाइटी अन्ता
कृषि उपज मण्डी अन्ता, जिला-बारा
विभाग कार्यवाह आरएसएस
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के स्वंयसेवक दामोदर प्रसाद शांडिल्य के अनुसार श्री कौशल शिक्षण काल में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड गये थे आप न्याय मंदिर शाखा रामतलाई मैदान एवं शक्ति शाख अफीम गोदाम के स्वयंसेवक रहे। जिला एवं विभाग कार्यवाह सहित संघ की अखिल भारतीय कार्यकारणी के सदस्य भी रहे। संघ की विभाग, प्रांत एवं क्षेत्र स्तरीय समन्वय शाखाओं के सदस्य भी रहे। आपने ओटीसी इन्दौर से की थी तथा तृतीय वर्ष पूर्ण करके शिक्षित थें। आपने अटलबिहारी वाजपेयी. लालकृष्ण आडवाणी, मुरलीमनोहर जोशी, कुशाभाऊ ठाकरे, हरीदत्त पाठक सहित विभिन्न विभूतियों से मार्गदर्शन लेकर पूर्ण निष्ठा से कर्त्तव्य परायणता का परिचय दिया। कोटा में जब लालकृष्ण आडवाणी जी संघ के प्रचारक थे तब कौशलजी ने उनके साथ साथ कार्य किया।
विशेष :- आप आपातकाल के दौरान 18 महीने तक मीसाबंदी रहे। श्रीराम मंदिर मुक्ती आंदोलन में आप राजस्थान के इन्चार्ज रहे हैं। कश्मीर आंदोलन, गौरक्षा आंदोलन सहित संघ विचारधारा के लगभग सभी आंदोलनों एवं कार्यक्रमों आपने अगुवाई की है। जनप्रतिनिधि क्षेत्र में सरपंच से राजनैतिक यात्रा प्रारम्भ कर चार बार विधायक, दो बार सांसद एवं राजस्थान सरकार में मंत्री भी रहे। सांसद रहते हुऐ राजस्थान सांसद दल के अध्यक्ष भी रहे। इस दौरान अनको कमेटियों के सदस्य के रूप में भी आपने कार्य किया। इजराईल, ब्रिटेन, अमेरीका एवं वेस्टइंडीज की विदेश यात्रायें की !
राजनैतक रूप से आपने अटलबिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवानी, भैरोंसिंह शेखावत, सुन्दरसिंह जी भण्डारी, ललितकिशोर चतुर्वेदी, हरीशंकर जी भाभडा, भंवरलाल शर्मा जी एवं श्रीमति वसुधरा राजे सिंधिया के साथ कार्य किया। ऐतिहासिक क्षण 24 नवम्बर 2013 अंता: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी ने अंता में हुई जनसभा में पूर्व सांसद रघुवीरसिंह कौशल के पैर मंच पर छुऐ।
निधन :- 24 अगस्त, 2015