स्व. श्री मदन लाल सैनी

कार्यकाल : 29 जून 2018 से 24 जून 2019 जन्म : 13 जुलाई 1943 स्वर्गवास 24 जून 2019

राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्री मदनलाल सैनी का सोमवार 24 जून 2019 को निधन हो गया। 76 साल के सैनी कुछ समय से बीमार थे। 21 जून को उन्हें ईलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल ले जाया गया था। उससे पहले जयपुर के एक निजी अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा था। उन्हें फेंफड़ों में इंफेक्शन की शिकायत थी ।

 

मदनलाल सैनी का जन्म 13 जुलाई 1943 में पुरोहितों की ढाणी, सीकर में एक साधारण किसान परिवार में हुआ। आपके पिताजी का नाम श्री बालूराम जी सैनी एवं माताजी का नाम श्रीमती मोहनी देवी है। श्री सैनी की शादी 21 मई 1961 को पतासी देवी के साथ हुई थी । उनके एक बेटा एवं 6 बेटियां है। उनके पिता सीकर जिले के एक प्रभावशाली समाजसेवी थे।

 

माननीय मदन जी भाईसाहब बहुत ही मृदुभाषी एवं आत्मीय स्नेह से परिपूर्ण व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने सामाजिक व विभिन्न संगठनों एवं क्षेत्रों में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए अपनी विशेष पहचान कायम की और संगठनों को ऊंचाईयों तक लेकर गये। उनके सहयोग एवं स्नेह को सदैव सभी चाहने वाले लोगों ने सराहा है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद पर रहते हुए आपने समस्त दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन किया।

 

आदरणीय भाईसाहब हम सब के प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं। उनके जीवन की सादगी समस्त कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगी। उनके निधन से हमें जो क्षति हुई है वह अपूर्णिय है।

 

शिक्षाबी.ए., एलएलबी- वर्ष 1970 में विधि स्नातक बनकर वकालत का कार्य प्रारंभ किया। मीडिल कक्षा के समय से सामाजिक जीवन में कार्य प्रारंभ किया।

 

संघ परिवार -  1952 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बने, तृतीय वर्ष शिक्षित (1964) थे ।

 

छात्र जीवन - 1972 से 1984 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री रहे।                                              सीकर कॉलेज में छात्रसंघ के सभापति रहे हैं।

 

1975 आपातकाल - 1970 से 1975 तक सीकर जिला मुख्यालय में वकालत की संगठन के निर्णय से 1975 में लगे आपातकाल में वकालात छोड़कर भूमिगत रहते हुए प्रदेश में मजदूर क्षेत्र में आंदोलन को गति दी, डीआईआर के अन्तर्गत मुकदमे लड़ें एवं सीकर जेल में रहे।

 

मजदूर क्षेत्र - संगठन की योजना से 1967 से 1970 तक पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में मजदूर क्षेत्र में कार्य प्रारम्भ किया। 1972-84 तक भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री रहे

1984-1990 अखिल भारतीय कृषि मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री रहे।

1978 से 1990 तक भारतीय मजदूर संघ में पूर्णकालिक रहे ।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए भी आप श्रम संघों से सजीव सम्पर्क में रहे।

 

विदेश में - 1984 में अमेरिका द्वारा निमंत्रण पर एक माह के प्रवास पर रहे। जहाँ आपने मजदूरों के विषयों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

 

राजनीति - 1990 में झुंझनूं जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक ।

1991 एवं 1998 में झुंझनूं से लोकसभा चुनाव लड़ा।

2008 में उदयपुरवाटी से विधानसभा चुनाव लड़ा।

 मार्च 2018 में राज्यसभा सदस्य बने ।

 

संगठन में - भारतीय जनता पार्टी ने 1990 से 1997 तक प्रदेश मंत्री,

तीन बार भाजपा प्रदेश महामंत्री रहे।

 अनुशासन समिति में सदस्य, सदस्य सचिव, चैयरमैन रहे।

 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जब भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री थे तब श्री सैनी भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री थे।

पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाभियान के प्रदेश प्रभारी रहे।

जून 2018 में श्री मदन लाल सैनी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बने ।

 

सरदार पटेल स्मारक  - राजस्थान के लौह संग्रहण समिति के प्रदेश प्रभारी ।

 

अन्यपंचायत चुनावों में दो बार प्रदेश स्तर की डिलिमिटेशन की जिम्मेदारी निभाई ।

समय-समय पर संगठन के चुनावों में पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी निभाई।

स्थानीय निकायों, विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में प्रदेश में संगठन द्वारा निर्धारित स्थानों पर प्रवास ।